..........और एक दिन उसकी शादी हो गयी, वो चली गयी मेरी दुनिया से, लोगों ने कहा हमेशा हमेशा के लिए , और फिर लोगों ने कहा 'कि वो बहुत खुश है अपनी दुनिया में, मेरे लिए सबकुछ ख़त्म हो गया ' वो भरोसा, वो उम्मीद, वो बातें , वो सपने, वो प्यार सब कुछ... ....... सब कुछ ख़त्म हो गया. पर मुझे यकीन था कि "ना मै हारा हु ना मेरा प्यार".... और एक दिन वो मुझे से मिली , बिलकुल उसी तरह .........................................
मै वक़्त के दौर मे पीछे रह गया
वो जाने किस गली मे खो गयी
सुना था कि सब बदल गया
कह रहे थे लोग कि वो किसी और की हो गयी ,
फिर ये सुना था कि वो बदल जाएगी ,
पर मुझे यकीं था ,कि वो जब भी आएगी ,वैसे ही आएगी
अब लोग गलत थे मै बिलकुल सही था
कहाँ कुछ बदला था , सबकुछ तो वही था
वही बातें थी उसकी, वही हंसी थी
उस खास शब्द पे आके आज फिर वो फ़सी थी
वो वैसी ही भोली थी , वैसा ही मन था
वही शालीनता थी उसमे , वही अपनापन था
उसके हंसने , बोलने, चलने का ढंग वही था
और तो और, उसके नाखून पालिश का भी रंग वही था
दिखा नहीं मुझे तो उसपे , वक़्त का कोई असर
अरे हां , आज भी पसंद था उसे फ्रिज का वही मरुन कलर
"वो बदल जाएगी", ये सारी बातें थी बेकार
कहाँ कुछ बदला था सब कुछ तो वही था यार
पर कुछ तो नया उसके जीवन मे चल रहा था
वो उस चाँद का टुकरा था , जो आँचल तले पल रहा था
वो बहुत प्यारी बहुत मासूम बच्ची थी
एक शब्द मे कहें तो वो बहुत बहुत अछ्छी थी
वो माँ जैसी थी , हां हां वही रूप था
वो उसके कंधे पे सोई थी , वो दृश्य भी क्या खूब था
गोद मे मेरे वो थी , मेरे हाथ मे था उसका छोटा हाथ
वो बिलकुल सपने जैस था , जिसपर मुश्किल था करना बिश्वास
वो जो बातें कि थी हमने कभी जागती रातों मे
इसका भी तो जिक्र था , उन सपनो जैसी बातों मे
उस एक पल मे उस बच्ची ने मुझे बहुत कुछ था दे दिया
जिन्दगी की कुछ लम्हें तेरे नाम भी थे 'जिया '
ये पल ये लम्हा हमेशा याद रहेगा
ताउम्र मेरे साथ ये बिश्वास रहेगा
ना मै हारा हु ना मेरा प्यार
वो फिर मिलेंगी मुझसे , मुझे बिश्वास रहेगा..............................
yeh real jajbat hai...
ReplyDeletesab kuch to vhi tha....par waqt ab pehle jaisa nhi tha...
ReplyDeleteokay... nw u have to tell.. who is the one???
ReplyDelete